शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा

पीएस‌आई संस्था के सहयोग से शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक

हरदोई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएस‌आई) इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, जलकल, आईसीडीएस, नगर पालिका, डूडा एवं निजी चिकित्सालय, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल पंकज ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि पीएस‌आई इंडिया संस्था से शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने में सराहनीय सहयोग मिला है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निचले स्तर पर भी काफी कार्य हो रहा है लेकिन इस कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने में सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।

बैठक का उद्देश्य आपसी समन्वय स्थापित कर जन समुदाय को परिवार नियोजन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना है। इसी के साथ परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सभी तक हो, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जाने वाले आयुष्मान भव कार्यक्रम, जुलाई में चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के बारे में भी चर्चा की गई। वहीं जुलाई में होने वाले संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से डीपीएम सुजीत सिंह, अर्बन स्वास्थ्य समन्वयक असीत श्रीवास्तव, पीएसआई से धर्मेंद्र सिंह, फील्ड प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर गणेश शुक्ला, फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर किदर लाल एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।