Wednesday , January 8 2025

फन रिपब्लिक मॉल : विजेताओं को पुरस्कार वितरण संग “फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन” का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया था। फन रिपब्लिक मॉल ने 9 जून से 23 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया गया था।

फन रिपब्लिक मॉल में 9 जून से 23 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। सभी कार्यक्रमों में नौ विजेता घोषित हुए, जिन्हें 5000 रुपए एवं ट्रॉफी भेंट की गई।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीती पांडे ने इस खास मौके पर बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट था जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों को मौका दिया गया। 15 दिन के इस आयोजन में लखनऊ वासियों ने खूब मस्ती की। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे, जिससे ग्राहकों का मनोरंजन हो।