Friday , January 10 2025

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, की ये मांग

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का करेंगे पूरा प्रयास : रमेशअवस्थी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर के नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी से मुलाक़ात की। इस अवसर पर उनको अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दीक़ी, महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव ज़ुबैर अहमद, छायाकार आरिफ़ मुक़ीम और रामबाबू उपस्थित रहे।

प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकार हितों के लिए सांसद से वार्ता की और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि वह पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं और उनकी समस्याओं को सदन में भी ज़रूर उठाएंगे। जब भी ज़रूरत होगी पत्रकार हितों के लिए मौजूद रहेंगे और यथासंभव मदद करेंगे।
उन्होंने उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सामाजिक कार्यों की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि आप लोग काफ़ी सक्रिय रहते हैं और सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं।