Friday , January 10 2025

सृजन झंकार ने मनाया विश्व योग दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शिक्षण संस्थान हो, सरकारी कार्यालय हो या सार्वजनिक स्थान व पार्क। शुक्रवार को सभी जगह 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इसी क्रम में जानकीपुरम विस्तार में स्थित सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायरेक्टर रोमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी ने योग किया। योग टीचर वैभव गिरी ने योग के विभिन्न आसन कराए।