Sunday , November 24 2024

योग सत्र में सभी को रोगमुक्त, तनावमुक्त बनाने का लिया संकल्प

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा विश्व योग दिवस का आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ।


इसमें कार्यालय अध्यक्ष डा. विवेक सक्सेना (उप वन महानिदेशक) की अध्यक्षता में कार्यालय के कर्मचारियों को योग के विभिन्न आसनों के महत्व, शरीर को रोगमुक्त और तनावमुक्त बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने और हर दिन बढ़ रहे प्रदूषण के खतरों से बचाने में योग के योगदान की विस्तार से चर्चा की गई। डा. प्राची गंगवार (उप वन महानिरीक्षक द्वारा एक दर्जन से अधिक योगासन सिखाकर साधकों को स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रेरित किया।