
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सामाजिक संस्था चेतना सड़क एवं कामकाजी बच्चों की शिक्षा और उनके कल्याण के लिए काम करती है। इसी क्रम में शुक्रवार को गुरुग्राम में चेतना संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग को ऐसा विकल्प मानकर बच्चों को जागरूक किया गया, जिससे बच्चे मानसिक तनाव से उबर सके।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुग्राम में जिन जिन क्षेत्रों में चेतना द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा के केन्द्र (कॉन्टेक्ट पॉइंट) चलाये जा रहे है। उन एरिया में जाकर चेतना के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि सरकार सभी लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि लोग शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सके। ऐसे बहुत रोग है जिनका लगातार योग करने से निवारण हो जाता है। इस कार्यक्रम में चेतना संस्था के सुवरोजित दास, आवेग वर्मा, रजनी देवी, कोमल शर्मा, ममता जयवीर, मनीष, मिनाक्षी और सोनू भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal