लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार गोयल तथा अंचल प्रमुख मृत्युंजय के मार्गदर्शन, मंडल प्रमुख राजकुमार सिंह की उपस्थिति में मंडल कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एमसीसी प्रमुख, पीएलपी लखनऊ और लखनऊ मंडल के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। ऋण शिविर में 116 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए। जिनमें से कुल 66.60 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त कुल 134 करोड़ के ऋण आने वाले कुछ समय में स्वीकृत किए जायेंगे।
मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार गोयल ने ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए एवं ग्राहकों से मुलाक़ात की। बैठक में ग्राहकों ने बैंक सेवाओं के प्रति संतुष्टि जताते हुए आभार व्यक्त किया।
प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख द्वारा मंडल प्रमुख के साथ शाखाओं, मण्डल कार्यालय, एमसीसी एवं पीएलपी लखनऊ की व्यावसायिक समीक्षा की गई तथा सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया गया।
उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों का भी उत्साहवर्धन किया और उन्हें कॉर्पोरेट दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। साथ ही शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे पीएलपी/एमसीसी को पर्याप्त लीड प्रदान करें। ताकि प्रति माह ऋण पोर्टफोलियो में ₹2 करोड़ का वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
एमसीसी प्रमुख तथा पीएलपी प्रमुख को भी प्रति माह ऋण पोर्टफोलियो में ₹2 करोड़ का वृद्धि सुनिश्चित करने, आवश्यक योगदान करने हेतु निर्देशित किया गया।