लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम पर केन्द्रित लोक संस्कृति शोध संस्थान की स्मारिका लोकाभिरामम् का लोकार्पण किया। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर संस्थान के शिष्टमण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा स्मारिका की प्रतियां भेंट की।
शिष्टमण्डल में संस्थान के संरक्षक एवं विधायक डा. नीरज बोरा, पद्मश्री डा. विद्याविन्दु सिंह, सचिव सुधा द्विवेदी, अर्चना गुप्ता, नीरा मिश्रा, निवेदिता भट्टाचार्य एवं डा. एसके गोपाल सम्मिलित रहे। स्मारिका में भगवान राम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विविध आलेखों, कविताओं के साथ ही जन्मभूमि आन्दोलन से सम्बन्धित साध्वी ऋतम्भरा के विचार प्रकाशित हैं।