Friday , January 10 2025

राजस्थान से अयोध्या पहुंची विशालकाय गदा व धनुष

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंचधातु से निर्मित डेढ़ टन वजनी हनुमान गदा और एक टन का धनुष दो राम रथों के माध्यम से रविवार को अयोध्या पहुंचा। श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने इसे राम मंदिर के लिए स्वीकार किया।

शिवगंज राजस्थान से आचार्य डॉ. सरस्वती गौर की देखरेख में आने वाली गदा और धनुष वाले रथों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और राजस्थान विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री राजाराम ने वहां से केसरिया झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के आवास पर डा. सरस्वती गौर ने गदा और धनुष उनके हवाले किया।