Tuesday , September 16 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फीनिक्स यूनाइटेड में 20 से अधिक बच्चों ने एक स्किट का प्रदर्शन किया। पर्यावरण बचाओ विषय पर आधारित इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सार्थक प्रयास किया।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह नाटक पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सकारात्मक कदम है। यह न केवल वयस्कों को बल्कि अन्य बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करेगा।”