Friday , January 10 2025

वन्दे भारत से हरिद्वार चली सखियां, गंगा मइया से करेंगी ये प्रार्थना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। तीसरी बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार के नारे को सफल बनाने के लिए लखनऊ से सखियों की मण्डली वन्दे भारत ट्रेन से हरिद्वार रवाना हुई।

बुधवार की सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जुटी राधा स्नेह दरबार की सखियों ने बताया कि वहां यह मण्डली गंगा मइया से विकसित भारत संकल्पों को पूर्णता देने हेतु मोदी सरकार की ऐतिहासिक विजय के लिए प्रार्थना करेंगी। मण्डली में वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा, अंशु, सीमा गोयल, बीना, मृदुला, ज्योति, किरन जैन, कुसुम बोरा, शशि अग्रवाल, अंजू, राखी, पूजा, ऋतु, सीमा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल आदि सम्मिलित हैं।