Friday , January 10 2025

अभ्युदय संस्थान : भंडारे में भक्तों ने चखा पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल, बूंदी का प्रसाद


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अभ्युदय संस्थान सीतापुर रोड स्थित हठी बाबा मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल के मौके पर भंडारा आयोजित किया गया। प्रसाद में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल बूंदी वितरित किया गया। पिछले 13 साल से यहां भंडारे का आयोजन हो रहा है।

भीषण गर्मी को देखते हुए भंडारा स्थल पर लोगों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई और कूलर पंखे भी लगाए गए थे। इसके साथ ही पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी, राहुल मिश्रा (संरक्षक), डॉ. नीरज शुक्ला (अध्यक्ष), एडवोकेट मनोज मिश्रा (महामंत्री), डॉ. अमरीश वाजपेई (कोषाध्यक्ष), सचिव विकास सिंह, हर्षित मिश्रा समेत आयोजक समिति के लोग मौजूद रहे।