Sunday , January 5 2025

अपोलोमेडिक्स : निःशुल्क जांच शिविर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपोलो मेडिक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन शहर के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

शिविर में पुलिसकर्मियों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें आंखों की जांच, रक्तचाप, शुगर लेवल और ईसीजी की जांच शामिल थी। शिविर में अपोलोमेडिक्स की तरफ से चिकित्सक, आहार विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट उपस्थित थे। जिन्होंने पुलिस कर्मियों को पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में भी सलाह दी। शिविर में कुल 180 पुलिसकर्मियों की जांच की गई।

अपोलोमेडिक्स के एमडी और सीईओ, डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, “हमें लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने की काफी प्रसन्नता हैं। हमारे शहर को सुरक्षित और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि वे स्वस्थ रहें और अपना काम कुशलतापूर्वक कर सकें।”