Sunday , December 29 2024

TATA AIA : #वोटकरनेकोतैयार अभियान से मतदान के प्रति कर रहें जागरूक

टाटा एआईए का सोशल मीडिया कैम्पेन #वोटकरनेकोतैयार जेन ज़ेड को ‘मतदान के लिए रजिस्टर करने’ के लिए प्रोत्साहित कर रहा है

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में एक बहुत ही अनोखा सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किया है – #वोटकरनेकोतैयार युवा भारतीयों को। खास कर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के लिए रजिस्टर करने और चुनाव के दिन मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टाटा एआईए ने यह कदम उठाया है। युवाओं में राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी और कर्तव्य की भावना को जागृत और मज़बूत करना, युवाओं के बीच बढ़ती जागरूकता को सामाजिक समस्याओं के निपटान के लिए उपयोग में लाना इस कैम्पेन का लक्ष्य है। पर्यावरण, स्थिरता, सड़क सुरक्षा और साइबर जागरूकता जैसे मुद्दों के प्रती जेन ज़ेड के बीच जागरूकता लगातार बढ़ रही है। टाटा एआईए का मानना है कि देश के भविष्य को आकार देने में जेन ज़ेड अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

#वोटकरनेकोतैयार कैम्पेन डिजिटल सैवी युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ऑनलाइन कन्टेन्ट का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल ये युवा करते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रीय रहते हैं। उनमें से 90% से ज़्यादा इंटरनेट और सोशल मीडिया का लगातार उपयोग करते हैं। उनके इस डिजिटल जुड़ाव को नागरिक सहभागिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चैनल करने के लिए टाटा एआईए प्रयास कर रही है और इसकी शुरूआत मतदान के लिए रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित करने से की जा रही है। जेन ज़ेड की सोच के अनुरूप डिज़ाइन किए गए इस कैम्पेन को ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं तक पहुंचाने के लिए कन्टेन्ट को आकर्षक रखकर सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर प्रसारित किया गया है। #वोटकरनेकोतैयार इस हैशटैग के साथ टाटा एआईए युवाओं के बीच भारत के युवा नागरिक होने के नाते सक्रीय भूमिका पर संवाद को शुरू करवाना चाहते है।   

टाटा एआईए की मशहूर ब्रांड थीम ‘हर वक़्त के लिए तैयार’ में से ‘तैयारी’ की संकल्पना को लेकर यह कैम्पेन युवाओं को मतदान के लिए रजिस्टर करके अपना कीमती वोट देने के लिए तैयार रहने का संदेश दे रहा है। इतना ही नहीं, यह कैम्पेन उन्हें चुनाव के दिन वोट करने और स्वयं के और देश के भविष्य को सुरक्षित करने में सहभागी होने के लिए प्रोत्साहित करता है।

आज भारत परिवर्तन की राह पर निकल चुका है,  वोटकरनेकेलिएतैयार जैसे कैम्पेन के ज़रिए नागरिक सहभागिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए टाटा एआईए प्रतिबद्ध है। टाटा एआईए सकारात्मक परिवर्तन लाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक उज्वल, अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग खुला करने के लिए प्रयास कर रहा है।