Saturday , January 11 2025

गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले 10 केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि


पीलीभीत (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पीलीभीत जिले में गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले 10 केंद्र प्रभारियों को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। आरोप है कि यह केंद्र प्रभारी गेहूं खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं और लगभग दो माह बीत जाने के बावजूद नाम मात्र की खरीद ही की गई है। 3 दिन में सुधार न होने पर अगली दंडात्मक कार्रवाई के लिए चेतावनी दी गई है। एक दिन पूर्व सहकारिता विभाग में एक केंद्र प्रभारी को इसी तरह के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसके बावजूद सरकारी खरीद में सुधार नहीं हो पा रहा है। केंद्र प्रभारियाें का कहना है कि खुले बाजार में गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिलने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं नहीं ला रहे हैं। उधर जिला प्रशासन सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव बना रहा है। यहां बता दें कि पीलीभीत जिले को इस बार 3.08 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है।