Thursday , September 19 2024

नेवल एनसीसी यूनिट लखनऊ में हुआ वार्षिक एएनओ सम्मेलन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ के 3 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में मंगलवार को वार्षिक ए.एन.ओ. सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने की। उन्होंने नेवल एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों को संबोधित किया। वर्ष 2024-25 के दौरान, नौसैनिक शिविरों, वाॅटरमैनशिप प्रशिक्षण सहित अन्य साहसिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा, एवं आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आदि विषयों पर चर्चा की।

इस सम्मेलन में लखनऊ नेवल एनसीसी से संबद्ध प्रमुख शिक्षण संस्थानों के सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारी उपस्थित हुए। इनमें लेफ्टिनेंट कमांडर डीके सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्र, सेकेण्ड ऑफीसर वीरेन्द्र सिंह तथा जोसेफ मसीह और थर्ड ऑफीसर सुदीप बनर्जी, देवेंद्र सिंह, संजय मिश्रा एवं विमलेश गुप्ता शामिल थे।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 में होने वाली आगामी गतिविधियों के लिए योजना बनाना एवं नई प्रशिक्षण तकनीकि का निर्धारण करना, जिनका उद्देश्य कैडेट्स के कौशल को विकसित करना तथा उनकी शारीरिक फिटनेस आदि को समाहित करना है।

इस अवसर पर कमान अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कैडेटों के भविष्य को आकार देने में उनके द्वारा निभायी जा रही महत्वपूर्ण भूमिका एवं समर्पण भावना की सराहना की।