Thursday , January 23 2025

AKTU के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने संभाला बायोटेक पार्क के सीईओ का चार्ज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने शुक्रवार को बायोटेक पार्क के सीईओ का चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं कंपनियों के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की टीम भी कुलपति के निर्देशन में बायोटेक पार्क पहुंची। टीम यहां बायोटेक पार्क और लाइफसाइंसेज के स्थापित होने वाले इन्क्युबेशन सेंटर के बाबत चर्चा की। इनोवेशन हब की निगरानी में ही इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित होगा। इस दौरान इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।