Saturday , January 11 2025

BJP : प्रत्येक शक्ति केंद्र पर होंगी नुक्कड़ सभाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ महानगर के अन्तर्गत सभी विधानसभाओ में शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा द्वारा किए लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करके जन प्रचार किया जाएगा। ये जानकारी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बैठक में आए मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं विधानसभा संयोजकों के साथ साझा की।

उन्होंने कहाकि गली, मोहल्ले, प्रमुख चौराहा, बाजार, प्रतिष्ठित संस्थान एवं शैक्षिक संस्थानों में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल लगाकर नुक्कड़ सभाएं की जाएगी। इन नुक्कड़ सभाओं के जरिए पार्टी का लक्ष्य छोटे-छोटे समूहों को साधना है और उनके बीच मोदी, योगी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएगी। राम मंदिर के निर्माण को संकल्प की सिद्धि के रूप में बताया जाएगा।