Saturday , January 11 2025

साहू समाज होली मिलन : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गांधी भवन प्रेक्षागृह में साहू समाज लखनऊ इकाई का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वैवाहिक परिचय सम्मेलन मेधावियों व वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राकेश राठौर, पूर्व सांसद राम नारायण साहू, चेयरमैन राम चंद्र साहू, गोविंद साहू, अध्यक्ष रामपाल साहू, महामंत्री अनुराग साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में उमा साहू के निर्देशन में श्री राम वंदन, सरगम, राधा कृष्ण फूलो की होली गीतों पर स्वजातीय बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि दसवीं एवम बारहवी में उत्तीर्ण मेधावियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम मेमोंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। वही वरिष्ठ जनों को पुष्प गुच्छ, मेमोन्टो देकर सम्मानित किया।

मेधावी छात्र में राधव साहू, वीर कुमार साहू, नीलेश साहू, दिव्या साहू, अविरल साहू, जाह्नवी साहू, अनिका साहू, प्रतिज्ञा साहू, इश्का, आदित्य साहू, अर्जुन राठौर, अदिति राठौर, स्वेतांक गांधी, प्रेरणा, अनुष्का, शालू गुप्ता, अनुष्का राठौर, आदि राठौर, अपूर्वा साहू, प्रार्थना साहू, तृप्ति साहू की मेमोंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ जनों में अरुण कुमार गुप्ता, अमृत लाल साहू, लक्ष्मण प्रसाद, श्रीकांत गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, बालकदास, डॉ. सुरेन्द्र माथुर, डॉ. पीके गुप्ता, अतुल साहू, डॉ. नेहा साहू, डॉ. शशि बाला, डॉ. आशा गुप्ता, विष्णु कुमार साहू, डॉ. कमलेश कुमार साहू, डॉ. सारिका गुप्ता को सम्मानित किया।