Saturday , January 11 2025

IVF : महादान कर मनाया विधायक डॉ. नीरज बोरा का जन्मदिन

आईवीएफ लखनऊ युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर में किया 43 यूनिट रक्तदान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा, बिंदु बोरा, वत्सल, घनश्यामदास अग्रवाल, शैलेंद्र अटल, रुपेश अग्रवाल, अनुराग साहू द्वारा फीता काटकर शिविर की शुरुआत की गई।

आईवीएफ युवा अध्यक्ष अनुराग साहू ने बताया कि लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा के 57 जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन युवा इकाई के 43 पदाधिकारी ने रक्तदान किया। महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ युवा इकाई द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रिम संस्था है।

इन्होंने किया महादान

रक्तदानदाताओं में किशोर पंत, प्रियंक गुप्ता, राजू साहू, मोहित केसरवानी, अभिषेक रावत, मनोज सिंह बाबा, राहुल गुप्ता, लकी पांडेय, अभिषेक मित्तल, वात्सल्य बोरा, आकाश सिंह, एसके गोपाल, अमित शुक्ला, नवल किशोर, डॉ. शैलेंद्र, ऋषि कपूर, रोहित, शशांक शेखर, अभिषेक सिंह, रोहित आदि लोगों ने रक्तदान किया।