Saturday , January 11 2025

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर अवध की होली पर चर्चा संग गूंजे लोकगीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम आयोजित “अवध में होली” की शुरुआत होली के लोकगीत से हुई। जहां मान्सी रघुवंशी ने गीत-संगीत से समा बांधा। 

क्रिश्चियन कॉलेज से हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पीसी सरकार एवं अध्यापिका व कवयित्री डॉ. सुधा मिश्रा ने रंगविमर्श किया। जहां अवध में खेली जाने वाली होली पर विस्तार से चर्चा हुई। 

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ‘अवध में होली’ कार्यक्रम में शामिल होकर होली का धूम-धाम से स्वागत किया एवं गुलाल एवं गुझिये से कार्यक्रम का समापन किया।