Saturday , January 11 2025

सुएज इंडिया : इस्माइलगंज में लगे जनसुनवाई कैम्प में लोगों ने दर्ज कराई शिकायतें

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत सीवर मेंटेनेंस के लिए कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया ने गुरुवार को इस्माइलगंज जोन- 7 में जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में जोन – 7 के वार्डों के निवासियों ने शामिल होकर अपनी समस्याएं बताईं।

सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए सभी जोन में जन सुनवाई कैंप की शुरुआत की जा रही है। इस जन सुनवाई केंद्र के माध्यम से लोगों की सीवर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह कैंप होली के बाद भी लगाए जाते रहेंगे। जनसुनवाई में लोगों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें क्षतिग्रस्त मैनहोल, मैनहोल सीवर ओवरफ्लो, सीवर लाइन क्षति आदि शामिल हैं। श्री मठपाल ने बताया कि बड़े कार्यों से संबंधित शिकायतों को छोड़कर इन शिकायतों को हल करने के लिए न्यूनतम 24 घंटे का समय दिया जाता है।

श्री मठपाल ने बताया कि सुएज इंडिया शहर में सीवर व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। जनसुनवाई का आयोजन लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। हम होली को ध्यान में रखते हुए सभी जोन में कैंप लगाकर हर तरह की शिकायतों का निवारण करेंगे।