Saturday , December 14 2024

रंगोत्सव के दिन भी कर सकेंगे मेट्रो की सैर, लेकिन

होली के दिन लखनऊ मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी

लख़नऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 25 मार्च को रंगोत्सव के पावन अवसर पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। बता दें कि 25 मार्च को मेट्रो ट्रेन सेवाएं प्रातः 6 बजे नहीं शुरू होंगी बल्कि दोपहर 2:30 बजे से दोनों टर्मिनल स्टेशंस, सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक साधारण दिनों की तरह ही चलेंगी। सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने होली के इस पावन अवसर पर मेट्रो के सभी यात्रियों को उत्तर प्रदेश मेट्रो की तरफ से होली की शुभकामनाएं दी।