फागण आयो रे कार्यक्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में फागण आयो रे दो दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब देखते ही बन रहा था। श्री श्याम परिवार लखनऊ के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि हर माह ग्यारस, एकादशी पर श्री श्याम भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है।

फागण आयो रे सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक पवन मिश्रा ने भजन “बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है…”, मयंक गुप्ता ने अगर श्याम तेरी कृपा ना होती, गरीबों को दुनिया जीने ना देती…”, अनुष्का शर्मा ने देखो नीले पे होके सवार, हमारे घर श्याम आये है…, मंजू यादव ने भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे ना बहलाओ बातों में…, राम जी ने मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना, तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना, मेरी लाज रखना… भजन गाकर बाबा के सामने भजनों की हाजिरी लगाई।

कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि फागण आयो रे कार्यक्रम के अवसर पर पूरे मंदिर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा स्वर्णिम द्वार एवं आभूषण जड़ित श्री खाटू श्याम का दरबार बनाया गया है। देशी विदेशी फूलो से बाबा का भव्य दरबार देखते ही बन रहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल खन्नू, अनुराग साहू, वीरेंद्र अग्रवाल, सुधीर, सुधीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पंकज मिश्रा, आदित्य अग्रवाल, विजय अग्रवाल विकास अग्रवाल, रितेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal