Saturday , January 11 2025

श्याम अब तेरे हवाले मेरा घर द्वार है…

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गजब मेरे खाटू वाले, गजब तेरे ठाक निराले, सेठो के सेठ बाबा श्याम हमारे… जैसे श्याम भजन पर नाचते गाते भाव विभोर होकर श्री श्याम ध्वजा लहराते हुए फूलो की होली खेलते हुए देखते ही बन रहा था। ये नजारा था श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा निकाली गई श्री श्याम ध्वजा यात्रा का।

यात्रा में श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास लाया हूं…, हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है…, श्याम अब तेरे हवाले मेरा घर द्वार है… सहित अन्य भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। 

श्री श्याम ध्वजा यात्रा का पूजन कार्य पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने सपत्नी किया। यात्रा आदर्श धर्म कांटे के पास आर्य नगर, ऐशबाग से शुरू होकर श्री राम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए श्री श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग पर संपन्न हुई। 

 श्री श्याम ध्वजा यात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा करके स्वागत जगह जगह किया गया। साथ ही केला, संतरा, पंचमेवा, बिस्कुट पैकेट एवं जूस, जल का वितरण श्री श्याम भक्तों द्वारा किया। 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष अधिक संख्या में भक्तों ने श्याम ध्वजा उठाकर श्री श्याम ध्वजा यात्रा में सम्मिलित हुए इस बार श्री श्याम ध्वजा यात्रा में 2500 से अधिक श्री श्याम भक्तों ध्वजा लेकर चले।

प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि 20 एवं 21 मार्च को फागुन आयो रे कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। 20 मार्च को एकादशी पर मंदिर सुबह 5 से पूरे दिन भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। साथ ही शाम को 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल खन्नू, वीरेंद्र अग्रवाल,  सुधीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल,  पंकज मिश्रा, आदित्य अग्रवाल,विजय अग्रवाल विकास अग्रवाल, रितेश अग्रवाल यात्रा में उपस्थित रहे।