Saturday , January 11 2025

बैट्रीचालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व हेलमेट पाकर खिला दिव्यांग शशी का चेहरा

बाइण्डिंग भारत की चेयरपर्सन ने वितरित किया ट्राईसाइकिल

समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे दिव्यांग : कनुप्रिया जाजू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिव्यांगजन कल्याण कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाइण्डिंग भारत की चेयरपर्सन कनुप्रिया जाजू ने फैजुल्लागंज के प्रीति नगर निवासी शशी देवी को बैट्रीचालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व हेलमेट प्रदान किया। ट्राइसाइकिल पाकर पैरों से अशक्त शशी का चेहरा खिल उठा। शशी ने बताया कि इससे उनके श्रम और समय दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर कनुप्रिया जाजू ने कहाकि दिव्यांगजन को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना बहुत जरुरी है। केन्द्र व प्रदेशों की सरकारें दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही हैं और दिव्यांगजनों को भी आम व्यक्ति की तरह ही समानता का दर्जा देकर उनके लिए भी योजना लागू करने का काम किया है। योजना के तहत अगर पात्र लाभ लेने से रह गए हैं तो वह आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने मोदी योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सुगम्य भारत अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों को दिव्यांग व्यक्तियों के लिये सुलभ बनाने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा संस्थानों में दिव्यांगों के लिये आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस दौरान बाइण्डिंग भारत की ओर से वत्सल बोरा, आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।