Saturday , July 27 2024

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज : स्मार्टफोन पाकर खिले Students के चेहरे

नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान जरूरी: योगेश शुक्ला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरकार की डिजिशक्ति स्कीम के तहत गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज तथा कौशल विकास केन्द्र बोरा पालीक्लिनिक के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत आयोजित समारोह में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ल, लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा, बोरा पालीक्लिनिक के निदेशक वत्सल बोरा एवं बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य डा. शीला तिवारी सम्मिलित हुए।

विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा तकनीकी आधारित हो गई है। नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने को लेकर सभी प्रकार के उपक्रम कर रही है। टैबलेट व स्मार्टफोन बच्चों की पढ़ाई में काफी मददगार साबित होंगे।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्पों को देश की युवा शक्ति ही पूरा करेगी। मोदी और योगी सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने तथा उन्हें सर्वगुण सम्पन्न बनाने के लिए निरन्तर काम कर रही है।

इस अवसर पर बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के 154 एवं कौशल विकास केन्द्र-बोरा पालीक्लीनिक के 249 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिले।