Wednesday , January 22 2025

छात्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना के अंतर्गत बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान और वाणिज्य संकाय की छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किये गये। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत नयी पीढ़ी को Digiशक्ति से सम्पन्न करने का यह महनीय अनुष्ठान भारत के अमृत काल की विशिष्ट उपलब्धियों में से एक है।

 सूच्य है कि वर्तमान सत्र में महाविद्यालय को लगभग 1655 स्मार्ट फ़ोन प्राप्त हुये हैं। फ़ोन वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी, नोडल अधिकारी डा. अरविंद, डा. श्वेता भारद्वाज, डा. संजय बरनवाल, डा. राहुल पटेल, डा. सारिका सरकार, डा. विनीता लाल, डा. मीनाक्षी, डा. सविता सिंह, डा. सपना जयसवाल, ले. प्रतिमा शर्मा, डा. शरद वैश्य, डा. कंचनलता, डा. विशाल सिंह, डा. रोशनी सिंह, डा. पारुल मिश्रा, डा. श्रद्धा द्विवेदी, डा. भास्कर शर्मा, अमित राजशील, रुद्र प्रताप भी मौजूद रहे।