Saturday , January 11 2025

भरवारा एसटीपी में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 345 एमएलडी के भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पूरा हो गया। सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों और गतिविधियों में सुएज कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जागरूकता सप्ताह में सुरक्षा से जुड़े तरह-तरह के सत्र आयोजित किए गए। इसमें अहम जोखिमों से निपटने के लिए प्रैक्टिकल वर्कशॉप्स करवाई गईं साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए मॉक ड्रिल के जरिए जानकारी भी दी गई। कार्यस्थल के खतरों के बारे में प्रभावी ढंग से जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व को और ठोस बनाने के लिए कर्मचारियों ने ड्रिल्स भी की।

सप्ताह का समापन भी भव्य तरीके से हुआ। इस दिन पौधरोपण अभियान तो चलाया ही गया साथ ही इन सभी सुरक्षा प्रैक्टिसों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इन कार्यक्रमों की थीम “सुरक्षा के लिए नेतृत्व का प्रदर्शन, पर्यावरण और सामाजिक प्रतिबद्धता ” के जरिए कर्मचारियों में जोश भरा गया। इसका उद्देश्य कार्यबल के बीच सुरक्षा को मजबूत करना था।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने टीम की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान हमारे कर्मचारियों का उत्साह और समर्पण किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनकी सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व करने की इच्छा यह दर्शा रही है कि हम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए मजबूत तौर पर प्रतिबद्ध हैं।”

यूपी जल निगम के सौरभ यादव ने कहा, “पहले कर्मचारी सुरक्षा के बारे में इतने जागरूक नहीं थे, लेकिन सुएज के आने के बाद से कर्मचारी बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इतना ही नहीं अब ऐसा हो गया है कि अगर कर्मचारियों के पास उचित सुरक्षा उपकरण नहीं हैं तो वे काम करना बंद कर देते हैं। हम इस बदलाव को देखकर बहुत खुश हैं। “

इस सप्ताह के कार्यक्रम न केवल जानकारी बढ़ाने के लिए बल्कि सुरक्षा मानकों को बनाए रखने और सामूहिक प्रयासों को ठोस बनाने के मकसद से आयोजित किए गए थे। भरवारा एसटीपी पूरे साल इन प्रयासों को निरंतर जारी रखने के लिए तत्पर है। इस दृढ़ विश्वास के साथ कि सुरक्षा उसके कर्मचारियों के लिए अभिन्न अंग है।