Saturday , January 11 2025

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल के वार्षिक दिवस ‘स्पंदन’ में किया शानदार प्रदर्शन

 लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ ने शनिवार को प्रतिभाओं और सौहार्द के शानदार प्रदर्शन के साथ अपना वार्षिक दिवस ‘स्पंदन’ मनाया। इस कार्यक्रम ने सांस्कृतिक उत्सव की एक शाम में उभरती सैन्य नर्सों के भीतर पाठ्येतर गतिविधियों के प्रति गहरे जुनून को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) एवं एएससी के कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एसएम, वीएसएम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभाशाली नर्सिंग छात्रों द्वारा चित्रों के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई। मेजर जनरल जे देबनाथ (कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ) ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और उद्घाटन भाषण दिया।

कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने नर्सिंग कैडेट तनुजा पंगटेई को कॉलेज कलर और सिगनस हाउस को सप्ताह भर चलने वाली अंतर-हाउस प्रतियोगिताओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए बेस्ट हाउस ट्रॉफी प्रदान की। जिसमें ट्रैक और फील्ड कार्यक्रम, शौक, नाटकीयता और साहित्यिक प्रतियोगिताएं शामिल थीं। उन्होंने सभी नर्सिंग छात्रों को प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया।

समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों, लखनऊ गैरीसन के सैन्य अधिकारियों की पत्नियों और पड़ोसी नर्सिंग कॉलेजों और संबंधित विश्वविद्यालयों के मेहमानों ने भाग लिया।