Saturday , January 11 2025

दो दिवसीय “कौशल महोत्सव” का आगाज, पहले दिन उमड़ी भीड़, दिव्यांगों में भी दिखा उत्साह

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर पहल कर रही है। रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव “कौशल महोत्सव” का शनिवार को आगाज हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय खेल मैदान में लगे लखनऊ कौशल महोत्सव का पहला दिन उत्साह से भरा हुआ था और भारी भीड़ उमड़ी। 

यह कौशल महोत्सव 84 इम्प्लॉयर्स और विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड से आए हजारों जॉब सीकर्स को एक ही छत के नीचे लाया है। काफी संख्या में दिव्यांग भी नौकरी के लिए महोत्सव में पहुंचे और उनमें खासा उत्साह दिखा। वैसे तो सभी स्टॉलों पर भीड़ थी लेकिन इंडिगो के स्टॉल पर लंबी लाइन देखने को मिली। इस कौशल महोत्सव में आए स्थानीय युवा जॉब और ट्रेनिंग के अवसर पाकर उत्सुक दिखाई दिए। पहले दिन 2748 से अधिक उम्मीदवारों को इम्प्लॉयर्स द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया।

शुभारंभ अवसर पर कौशल महोत्सव रोजगार मेला के संयोजक व भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहाकि लखनऊ कौशल महोत्सव रोजगार के लिए एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है। जहां बेरोजगार नौकरी प्राप्त कर सके और अपने पैरों पर खड़े हो सके। विभिन्न 20 सेक्टर से देश की लगभग 100 बड़ी कंपनियों के द्वारा यहां 20000 से अधिक वैकेंसी के अवसर उपलब्ध हुए हैं। पिछली बार आयोजित रोजगार मेले में भी 5000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ था।

एनएसडीसी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पहले दिन ही यहां 8500 की संख्या में युवा आए और 5541 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। आशा है कि इस बार भी बड़ी से बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त करके जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षामंत्री की प्रेरणा और एनएसडी के सहयोग से एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में कंपनियों द्वारा अधिक बड़े पद और रोजगार मुहैया कराए जाएंगे।

नीरज सिंह ने सभी स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की और रोजगार प्राप्त करने आए युवाओं से भी संवाद किया। जिस दौरान बाराबंकी निवासी दिव्यांगजन दीपक यादव को गुड़गांव स्थित कंपनी में मिला पैकेजिंग का काम, आसमा बानो को लुलु मॉल, राधना देवी को कॉल सेंटर में नौकरी के लिए जॉब ऑफर मिलने पर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। नीरज सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहाकि हौसला बनाये रखे सभी को रोजगार अवश्य मिलेगा।

कौशल महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को समापन समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा और इसके महत्व को बढ़ाएंगे।

लखनऊ कौशल महोत्सव एक ऐसे प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करता है जिसका उद्देश्य इम्प्लॉयर्स और उम्मीदवारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है, जिसमें विभिन्न सेक्टर्स के इम्प्लॉयर उम्मीदवारों को जॉब के अवसर प्रदान करते हैं। यह मेगा जॉब मेला मजबूत संबंधों को बढ़ावा देता है, इम्प्लॉयर्स और युवाओं दोनों को जुड़ने के लिए एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में देखा गया उत्साह कौशल महोत्सव की सफलता का प्रमाण है और देश के युवाओं को न केवल कौशल से सुसज्जित करने, बल्कि उन्हें प्रासंगिक जॉब सुरक्षित करने में सहायता करने हेतु एनएसडीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। एनएसडीसी के प्रवक्ता (स्पोकपर्सन) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, हम उत्तर प्रदेश सरकार को उनकी राजधानी में इस कौशल महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने और राज्य के युवाओं के लिए इस प्रमुख रोजगार मेले के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं।

इसके अलावा, इच्छुक उम्मीदवार जो इस कौशल महोत्सव के दूसरे दिन भाग लेना चाहते हैं, वे एनएसडीसी जॉब पोर्टल  https://www.nsdcjobx.com/ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस आयोजन के लिए एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट, इंटरमीडिएट और मैट्रिकुलेंट सहित विभिन्न शैक्षिक योग्यता वाले युवाओं ने पंजीकरण कराया है। यह पीएमकेके, पीएमकेवीवाई, अप्रेंटिसशिप और कई कौशल विकास योजनाओं से संबंधित उम्मीदवारों के लिए भी खुला रहेगा।