Sunday , January 5 2025

कलर्स : इस कहानी से रूबरू करा रहा ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ में महा शिवरात्रि का महापर्व

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कलर्स का ‘शिव शक्ति – तप त्याग तांडव’ दर्शकों को भगवान शिव और देवी पार्वती की ब्रह्मांड की पहली प्रेम कहानी से रूबरू करा रहा है। आगामी एपिसोड हर तरह से शानदार होने का वादा करता है और महा शिवरात्रि विशेष सप्ताह इस पवित्र त्योहार की शुरुआत पर प्रकाश डालने के लिए तैयार है। यह कहानी शिवरात्रि की शुभ रात में गंगा को पृथ्वी पर लाने की भगवान शिव की भव्य योजना को सामने लाती है। हालांकि, पार्वती, उनकी शाश्वत पत्नी, खुद को परस्पर विरोधी भावनाओं से जूझती हुई पाती है। वह शिव की जटाओं में गंगा के निवास की आवश्यकता पर सवाल उठाती हैं और उन पर नदी के प्रति पक्षपात दिखाने का आरोप लगाती हैं। पार्वती की चिंताओं के जवाब में, शिव ने एक गंभीर प्रतिज्ञा ली – अगर लोग गंगा का नाम केवल उनके साथ जोड़ना शुरू कर देंगे तो वह अपनी जटाओं से गंगा को छोड़ देंगे।

जब गंगा का दिव्य जल पृथ्वी पर उतरता है, यह जल अपने साथ भागीरथ के पूर्वजों की मुक्ति का वादा लेकर आता है। खुद देवता भी इस पवित्र जल को ग्रहण करते हुए, भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति अर्पित करते हैं। इस दिव्य वैभव के बीच, शिव और पार्वती अपने विवाह की सालगिरह मनाते हुए, अपने शाश्वत मिलन का जश्न मनाते हैं।

गरिमा वर्मा कहती हैं, “इस सप्ताह महाशिवरात्रि के महापर्व पर, हमारा शो उन घटनाक्रमों को दर्शाता है जिनके कारण पृथ्वी पर गंगा का अवतरण और भगवान शिव व देवी पार्वती का मिलन हुआ। गंगा को पवित्र क्यों माना जाता है, इसके तथ्यों को सामने लाते हुए दर्शक मोक्ष के मार्ग पर प्रकाश डालने वाली गंगा की अलौकिक यात्रा को देखेंगे। मैं अपनी कला से इस दिव्य घटनाक्रम को रीक्रिएट करने का अवसर पाकर आभारी हूं। इस महाशिवरात्रि भगवान शिव हम सभी को आशीर्वाद दें। ॐ नमः शिवाय।”