Thursday , November 14 2024

मुस्लिम समाज के लोगों ने किए प्रभु श्रीराम के दर्शन

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 1090 चौराहे से शुरू होकर बाराबंकी होते हुए मुस्लिम समाज के लोग अयोध्या पहुंचे। जहां प्रभु श्रीराम के दर्शन किए, हनुमानगढ़ी गए। वहीं पर पैगंबर ए इस्लाम हज़रत शीश अलैहिस्सलाम की कब्र ए मुबारक और हजरत नूह अ0 स0 की कश्ती आज भी हिंदुस्तान की तारीख में अयोध्या की सरजमीं पर यादगार है। लोगों ने दुआएं की सभी  धर्मो और आपसी भाईचारा इंसानियत व गंगा जमीनी तहजीब के साथ हमारे हिंदुस्तान में चैन, अमन, सुकून कायम रहे।

अयोध्या यात्रा में मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल, राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सहयोगी स्वामी मुरारी दास वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी तुषारकांत, क्षेत्रीय संयोजक सैयद हसन कौसर, मोहम्मद अबरार, मुस्लिम राष्ट्र मंच की लीडर गौसिया खानम (संयोजिका अवध प्रांत), इस्लाम खान, मोहम्मद रऊफ, एडवोकेट अंसार, डॉ. शबाना आज़मी, डॉ. रिजवाना, एडवोकेट रिजवान, नूर मोहम्मद, मुबारक हुसैन, इस्लाम खान, मोहम्मद  यासिर, मोहम्मद फैज, मंसूर अली, मीसम, राजा कासिम, फैजी मिर्जा, नूर मोहम्मद, गुड्डन किन्नर, ललिता किन्नर समाज और तमाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, महिलाएं मौजूद रहीं।