Saturday , January 11 2025

फाल्गुन के रंग में रंगी मनमोहक प्रस्तुतियां


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े को नारी अभिनंदन पखवाड़े के रूप में मनाते हुए ‘अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा’ शनिवार को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराजिता संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा अतिथि स्वागत से किया गया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन पूजा श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ. उमेश प्रकाश उमेश, पुनीता भटनागर एवं निर्णायक विवर्स चायस डा. मालविका त्रिवेदी की उपस्थिति में अपराजिता कवियत्रियों संध्या श्रीवास्तव, कल्पना, रीमा छाबड़ा, बरखा सिंह, मीठू राय, मधु अग्रवाल, रश्मि सिन्हा, पूजा श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव ने फाल्गुन के रंग में रंगी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।