Friday , September 20 2024

सीएम फ़ेलोज़ को कराया भरवारा एसटीपी का भ्रमण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में वन सिटी वन ऑपरेटर के तहत सीवर मेंटेनेंस का काम देखने वाली सुएज इंडिया ने शुक्रवार को सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित 100 सीएम फेलोज को एसटीपी प्लांट भरवारा का भ्रमण करवाया। इस दौरान फेलो को प्लांट की कार्यप्रणाली समझाई गई और उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र और टी शर्ट प्रदान किए गए।

सुएज इंडिया ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी सीएम फेलोज को अपशिष्ट जल उपचार और अपशिष्ट जल के बुनियादी ढांचे के बारे में समझाया जाए। उन्हें यह भी बताया गया कि आने वाले समय में बेहतर योजना बनाने के लिए वर्तमान शहरों के सामने आने वाली चुनौतियों का ज्ञान होना उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

सीएम फेलोशिप कार्यक्रम आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत नगर विकास विभाग द्वारा संचालित एक पहल है। इस कार्यक्रम के तहत 100 आकांक्षी नगर निकायों में से प्रत्येक में एक सीएम सीएम फेलोज का चयन किया गया है। इन सीएम फेलोज को नगर विकास के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं से परिचित कराया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान सीएम फेलोज को एसटीपी भरवारा की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि यह प्लांट प्रतिदिन 345 मिलियन लीटर सीवेज का उपचार करता है। प्लांट में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई।

राजेश मठपाल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सुएज इंडिया) ने इस भ्रमण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, “सुएज इंडिया हमेशा से ही नगर विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि सभी नगरों में सीवेज का उचित उपचार हो और अपशिष्ट जल सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया जाए।”

भ्रमण के बाद सभी सीएम फेलोज ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपशिष्ट जल उपचार और अपशिष्ट जल के बुनियादी ढांचे के बारे में समझ बेहतर हो गई है।