Saturday , January 11 2025

जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्रमिक भारती कानपुर तथा गिव इंडिया के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा शहरी गरीब बस्ती जानकीपुरम, मडियांव, रायपुर, तकरोही, हरदासी खेड़ा, डूडा कालोनी, कसैला, जुगौली, इस्माइलगंज चिनहट, कमता व पलटन छावनी में करीब 300 जरुरतमंद लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया गया।

कंबल वितरण में ऐसे लाभार्थियों का चयन किया गया जो परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा हो, दैनिक जीवनयापन करने में दिक्कत हो रही हो। इनमे घरेलू कामगार, दिहाड़ी मजदूर, एकल महिला, गरीब  झोपडपट्टी में रहने वाले और घर में किसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों का चयन किया गया। साथ ही लखनऊ में संचालित आश्रय गृहों में ठहरने वाले बेघर समुदाय के साथियों के लिए 200 कम्बल श्रमिक भारती व गिव इंडिया द्वारा डोनेट किया गया। कम्बल वितरण में विज्ञान फाउंडेशन टीम की ओर से भीमपाल, महेश, मीना सिंह, धर्मेन्द्र व विपिन का सहयोग सराहनीय रहा।