लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में चल रही चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को शिवाजी हाउस का दबदबा रहा और 8 पदक जीते। वहीं रानी लक्ष्मीबाई हाउस ने 7 पदक, पद्मिनी हाउस ने 6 पदक और विवेकानंद हाउस ने 3 पदक जीता।
गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कैरम से हुआ। बालक वर्ग से संदीप ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मयंक प्रताप सिंह दूसरे व अब्दुल कादिर तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में शांदिली प्रथम, शालू द्वितीय व शिखा श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। 400 रिले दौड़ के बालक वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई हाउस ने बाजी मारी। वहीं पद्मिनी हाउस दूसरे व शिवाजी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई हाउस प्रथम, शिवाजी हाउस द्वितीय व पद्मिनी हाउस तीसरे स्थान पर रहा।
भाला फेंक के बालक वर्ग में शुभम सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं प्रियांशु राय दूसरे व अरविंद यादव तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रतिभा निषाद ने बाजी मारी। ज्योति गौड़ दूसरे व सीता वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद के बालक वर्ग में आलोक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं रवि कुमार दूसरे व हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रकृति प्रथम, जया देवी दूसरे और अंतिमा निषाद तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर शिक्षकगण रविंद्र कुमार गुप्ता, शोएब खान, अवनीश मिश्रा, अमर सक्सेना, शशांक शेखर सिंह, अनुभव, रजत सिंह, समीर, शिखा, जया, फातिमा, प्रिया पांडेय, कात्यायनी व जन्नत सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।