Saturday , January 11 2025

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज : चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज में बुधवार को चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक वत्सल बोरा ने किया। इस अवसर पर 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, शतरंज, डिस्कस थ्रो समेत अन्य स्पर्धाएं हुईं। 

इस अवसर पर निदेशक वत्सल बोरा ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद समेत अन्य खेल कराए जाएंगे।प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को चार ग्रुप रानी लक्ष्मीबाई हाउस, पद्मिनी हाउस, शिवाजी हाउस और विवेकानंद हाउस में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 17 फरवरी को होगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

वत्सल बोरा ने खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब कहावत को नकारते हुए कहा कि खेल से न सिर्फ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें आपसी तालमेल, सहयोग की भावना और अनुशासित जीवन जीने की कला का भी संचार होता है। 

इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, रविंद्र कुमार गुप्ता, शोएब खान, अवनीश मिश्रा, अमर सक्सेना, शशांक शेखर सिंह, अनुभव, रजत सिंह, समीर, शिखा व जन्नत समेत कॉलेज के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

रानी लक्ष्मीबाई हाउस ने मारी बाजी

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज में चल रही 4 दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन रानी लक्ष्मीबाई हाउस ने 6 पदक जीतकर बाजी मारी। वहीं पद्मिनी हाउस ने 5, शिवाजी हाउस ने 4 और विवेकानंद हाउस ने 3 पदक हासिल किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज 400 मीटर दौड़ से हुआ। बालक वर्ग से रानी लक्ष्मी बाई हाउस के हरिओम वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं पद्मिनी हाउस के रवि कुमार दूसरे स्थान व विवेकानंद हाउस के प्रदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में विवेकानंद हाउस की प्रकृति प्रथम, पद्मिनी हाउस की रुचि पाल द्वितीय व रानी लक्ष्मी बाई हाउस से नेहा तीसरे स्थान पर रहीं।

डिसकस थ्रो के बालक वर्ग में प्रेम सागर प्रथम, सौरभ गौतम द्वितीय व शुभम जायसवाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में शिवांगी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय व शालू तृतीय स्थान पर रहीं।

शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभय चौहान ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर अरुण कुमार और तीसरे स्थान पर सूर्यांश सिंह रहे। बालिका वर्ग में अर्चना पहले, अंजलि दूसरे व प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद के बालक वर्ग में रवि कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं अरविंद यादव दूसरे व आलोक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कनक लता पहले, रवि पटेल दूसरे व ममता तीसरे स्थान पर रहीं।