Saturday , January 11 2025

डीजी फायर सर्विस ने किया सौम्य भारत पत्रिका का विमोचन

समाज की दिग्दर्शक हैं पत्र-पत्रिकाएं : डीजी

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पुलिस हेड क्वाटर सिग्नेचर बिल्डिंग में मंगलवार को सौम्य भारत पत्रिका का विमोचन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डायरेक्टर जनरल-फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि सौम्य भारत में प्रकाशित सभी लेख अत्यधिक ज्ञानवर्धक, रोचक व बहुत सरल भाषा में वर्णन किया गया है।

विमोचन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद मेटाफ़ॉर दि लखनऊ लिटफेस्ट की संस्थापक कनक रेखा चौहान ने कहा कि इस दौर में किसी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका का प्रकाशन होना सुखद है। आज भी समाज में सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव बहुत देखा जा रहा है। लेकिन, समाज में पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशित समाचारों पर भरोसा अधिक है। उदाहरण के लिए देखा जाए तो हम लोग किसी घटना को रात में टीवी पर लाइव देख लेते हैं। परन्तु, सुबह उन खबरों को समाचार पत्र-पत्रिकाओं में जरूर पढ़ते हैं। 

सौम्य भारत राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के सम्पादक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि ‘सौम्य भारत’ के प्रवेशांक पर ऐसा संयोग हुआ है कि यह अंक श्री अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बाल रूप के विग्रह स्थापना के सम्पूर्ण आयोजन का विवरण आपके हाथों में पहुंचा रहा है। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत के पुनरुत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में भी हमारी पुरातन व वैदिक धारणा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की मूल भावना को स्थापित करते हुए समूची दुनिया को शांति व प्रगति पथ पर बढ़ने को प्रोत्साहित करेगा।     

सौम्य भारत के स्थानीय संपादक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि सौम्य भारत निष्पक्षता की मिसाल बनेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इसका हर अंक सहेजने वाला हो। यह पत्रिका समाज में पथ पदर्शक की भूमिका में रहेगी। वहीं, समारोह का संचालन करते हुए समाजसेवी संध्या सिंह ने पुलिस और पत्रकारिता के सम्बन्धों को रेखांकित किया।

इस मौके पर सम्पादकीय सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह, समाचार सम्पादक विवेक पांडेय, रायबरेली जिला संवाददाता अजय यादव, विपणन महाप्रबंधक नीलेश कुमार सिंह, खेल सम्पादक राजेश प्रसाद, अखिलेश बाजपेयी, राजेश सिंह, समाजसेवी राकेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, फोटोग्राफर कामरान खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।