10 से 15 फरवरी तक चलेगा फ्लॉवर फेस्टिवल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल में शानदार फ्लॉवर फेस्टिवल शनिवार को शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन डायरेक्टर आईआईटीआर डा. भास्कर नारायण ने किया। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 15 फरवरी तक चलेगा। इस फ्लॉवर फेस्टिवल की ख़ास बात यह है कि इसमें लखनऊ की लोकल नर्सरी से पौधे मॉल लाए गए हैं। नर्सरी के मालिक अपने पौधौं एवं फूलों को दर्शकों को दिखा एवं बेच भी सकेंगे।

फेस्टिवल का एक मात्र उद्देश्य लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना और दर्शकों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति सचेत करना है। साथ ही दर्शक भिन्न-भिन्न तरह के पौधों एवं खुशबूदार फूलों से रूबरू हो पायेंगे। फ्लॉवर फेस्ट में पोर्टुलाका, विंका (सदाबहार), सेलोसिया, ज़ीनिया, कोचिया सहित देशी विदेशी सभी प्रकार के पौधे मौजूद हैं।
मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहाकि यह फेस्टिवल हमारे लिए काफी खास है, इसके जरिये हम लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 6 दिन चलेगा जिसमे दर्शक मॉल में आकर अपने पसंदीदा पौधे एवं फूल खरीद सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal