Wednesday , November 13 2024

छात्र-छात्राओं को अधिक कुशल व दक्ष होने की आवश्यकता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। छात्रों में व्यावसायिक कुशलता व दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चरक इन्स्टीट्‌यूट ऑफ एजूकेशन के तत्वावधान में “शिक्षा रोजगार और कौशल की बदलती प्रकृति” विषय पर कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया। परामर्श सत्र में संस्थान की संरक्षिका ऋतु सिंह, प्राचार्या डा. अनुराधा त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। हिमांशू सिंह (सहायक सेवायोजन अधिकारी, लखनऊ) व काम्या वर्णवाल (एनसीईमारटी, सलाहकार) ने  छात्रों में व्यावसायिक मूल्यों के सृजन पर बल दिया।

रोजगार व कौशल की बदलती प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए हिमांशू सिंह ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी व कृतिम बुद्धि का प्रयोग निस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसमें सभी छात्र छात्राओं को अधिक कुशल व दक्ष होने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. सीमा शुक्ला एवम डॉ. सर्वेश सिंह तथा शशिकांत मिश्र, शिवकेश द्विवेदी, आकांक्षा अवस्थी एवं रश्मि पांडे के सहयोग से किया गया। कार्यकम का संचालन एम. कॉम की छात्रा रश्मि सिंह ने किया।