वर्धा (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया गया। मंगलवार को गांधी हिल्स पर पूर्वाह्न 11:00 बजे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से ‘शहीद दिवस’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री ने ऑनलाइन सहभागिता की। कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया, अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे, विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, हिंदी साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार, वर्धा समाज कार्य संस्थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्डेय, साहित्य विभाग की प्रो. प्रीति सागर ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर तथा मौन धारण कर अभिवादन किया। प्रारंभ में प्रदर्शनकारी कला विभाग के संगीत शिक्षक डॉ. तेजस्वी एचआर ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे’ और ‘रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम’ भजन प्रस्तुत किए। उनके साथ जीवन बांगडे ने तबले पर तथा हेमेद्र योगी ने हार्मोनियम पर संगत की। कार्यक्रम में वर्धा मुख्यालय के अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों सहित क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता, प्रयागराज एवं सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा तथा तत्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिद्धपुर, अमरावती के अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभागिता की।