Thursday , September 19 2024

बाल निकुंज : काव्य पाठ से राममय हुआ उत्तर प्रदेश महोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव में सोमवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी व बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज़ विंग के छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ कर माहौल को देशभक्ति संग राममय कर दिया।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की पारुल निषाद ने “तू कैसी जिंदगी बनी, जग में कौन ठिकाना तेरा…”, “अविका दीक्षित ने “जिस आंगन में मां की सेवा हो, स्वर्ग वहीं बसता है…”, वैष्णवी ने गजल “राहों पे नजर रखना, होठों पे दुआ रखना…”, आयुषी राजपूत ने “सारी भाषाएं प्यारी है लेकिन हिंदी हमारी जान है…” सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

वहीं बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज़ विंग के नैमिष तिवारी ने “हम राम के थे राम के रहेंगे, न कभी किसी से डरते थे न अब किसी से डरेंगे…” व “ये राष्ट्रवाद का भाव जगा है सीने में दबकर नहीं रहेगा, ये वक्त वो आया है जब भारत का बच्चा-बच्चा जयहिंद और जय श्री राम ही कहेगा…”, प्रवीण पाण्डेय ने “हुआ है आज भारत वर्ष पूरा राम दीवाना है, बना है राम का मंदिर मगन सरयू की धारा है…”, उमंग चौरसिया ने “हिन्द मेरा मजहब लिख लो हिंदुस्तान मेरा नाम है…, आज बन गया आयोध्याधाम है जहां विराजे प्रभु श्री राम हैं…” सुनाकर माहौल राममय कर दिया। इसके अलावा अन्य स्टूडेंट्स ने भी पंक्तियां सुनाई। आयोजन समिति सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अमित सक्सेना व शैलेंद्र मोहन ने टीचर्स अनूप मिश्रा, चित्रा व नीरज सहित सभी स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।