Friday , September 20 2024

उत्तर प्रदेश महोत्सव : भजनों संग क्लासिकल व राजस्थानी नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार में 10 जनवरी से चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव के 19वें दिन रविवार को कार्यक्रमों का आरम्भ संस्कृति विभाग के चंद्रेश पांडेय एवं साथी द्वारा भजन गायन से हुआ। भजनों की प्रस्तुति से महोत्सव प्रांगण भक्तिमय हो गया।

इसके बाद माडल्स द्वारा आदर मसालो की ब्रांडिंग की गई। एचआर मैमेजर अभिषेक ने बताया की हमारे जिंदगी में शुद्ध चीज़ो का मिलना बहुत मुश्किल है, इसीलिए आदर मसाले पूरी शुद्धता का ध्यान रखते है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बीडीवी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति हुई। संस्थापिका बीना वर्मा के नेतृत्व में एकेडमी के बच्चों ने प्रस्तुति दी। श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन स्तुति पर निवेदिता और पलाक्षी ने भरतनाट्यम क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। प्रज्ञा ने कथक नृत्य में कृष्ण भजन, वर्निका ने वेस्टर्न फ्यूजन की परफार्मेंस दी। वहीं मिशिका, अन्विका, आराध्या, परी, विदुषी, आव्या ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। 

एडी डांस अकादमी एंड कोचिंग की डायरेक्टर प्रीति मिश्रा और पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में आद्या, आद्रीति, अभिषेक, विवेक ने देवा श्री गणेशा, अदव्य, वानी ने छलकत हमरी गगरिया, आद्या ने चूड़ी भी जिद पर आई है, अदव्य, अभिनव, आरुष, राजवीर, कीर्ति ने मैं निकला गड्डी लेके, मानवी ने याद पिया की आने लगी, रिद्धि, राघव ने बताओ ना पापा जी, अदव्य, अनमोल, राघव, स्वरा, विवान ने आज है संडे, आद्रीति, अभिनव ने सुन री यशोदा मैया एवं वानी ने बोले चूड़ियां पर नृत्य किया।

इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष व महोत्सव आयोजक डॉ. अमित सक्सेना, मुख्य अतिथि इप्सम डायग्नोस्टिक्स के डायरेक्टर डॉ. वैभव प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि आदर मसाले के एचआर मैनेजर अभिषेक कुमार गौर, ई कॉमर्स मैनेजर सुष्मित शर्मा, उमेश श्रीवास्तव आईपीएस (सेवानिवृत्त), संजीव कुमार श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा), अतुल स्वरूप (जनरल सेक्रेटरी एसबीआई ऑफिसर्स पेंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ सर्किल), प्रिया सक्सेना (एंकर दूरदर्शन), डॉ. अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, संजीव सक्सेना, दिव्या शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।