Saturday , January 11 2025

डॉ. विनयदास को मिलेगा मित्र स्मृति अवधी सम्मान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रख्यात अवधी कवि, नाटककार और साहित्यकार लक्ष्मण प्रसाद मित्र की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला मित्र स्मृति अवधी सम्मान इस वर्ष आलोचक, समीक्षक और कथाकार डॉ. विनयदास को दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए लक्ष्मण प्रसाद मित्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय साहू एवं सचिव डा. रामबहादुर मिश्र ने बताया कि चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से डॉ. दास के नाम का चयन किया गया। इसके पूर्व यह सम्मान प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित, पद्‌मश्री डा. विद्या विन्दु सिंह, जगदीश पीयूष, विक्रम मणि त्रिपाठी (नेपाल) डॉ. रमेशमंगल बाजपेयी और पं. वंशीधर शुक्ल के सुपुत्र पं. सत्यधर शुक्ल को प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह आगामी 2 फरवरी को मित्र जी के जन्मदिवस पर यूपी प्रेस क्लब, हजरतगंज में आयोजित होगा। जिसमें डा. दास को सम्मान स्वरूप ग्यारह हजार रुपये की धनराशि, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किया जाएगा।