Saturday , November 23 2024

सपा ने बिल्हौर में आयोजित की पीडीए चौपाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिश्रिख लोकसभा के अंतर्गत बिल्हौर विधानसभा में पूर्व सपा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम द्वारा PDA चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री आरके चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि विकास यादव उपस्थित रहे। चौपाल में युवाओं ने लोकसभा प्रभारियों का जोरदार स्वागत किया।  

आरके चौधरी ने कहाकि पीडीए द्वारा ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार अस्तित्व में है, लेकिन भाजपा की ये सरकार पिछड़ों के नौजवानों का हक और अधिकार समाप्त करती जा रही है। नौजवान बेरोजगार हो चुका है। बुनियादी समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है। किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

विकास यादव ने भाजपा सरकार को गरीब और खास कर पिछड़ों दलितो की विरोधी पार्टी बताया। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार द्वारा महंगी शिक्षा करके नौजवानों का उच्च शिक्षा से ध्यान हटाया जा रहा है।रचना सिंह गौतम ने कहाकि जब से भाजपा आयी है, कमर तोड़ महंगाई है। उन्हें क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं को लेकर वह सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगी। बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव  ने भी पीडीए जन चौपाल को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में रचना सिंह, विनय यादव, ब्लाक अध्यक्ष आशीष कटियार, शशिकांत पाल, रामप्रसाद पाठक, देवदत्त शुक्ला, राम प्रसाद कुशवाहा, योगेंद्र कटियार, प्रवीण चंद्र कटियार (पूर्व प्रधान), आजाद गौतम (बीडीसी), राम प्रकाश गौतम (सेक्टर अध्यक्ष), कैलाश प्रजापति, राम प्रकाश कटियार, शब्द स्वरूप श्रीवास्तव (पूर्व प्रधान), विशाल गौतम, गंगा महेश गौतम, पारुल यादव सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।