लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 21 दिवसीय उत्तर प्रदेश महोत्सव के दसवें दिन अजल फाउंडेशन के संस्थापक सुनील मेहरोत्रा व सह संस्थापक कवि कुमार गौरव श्रीवास्तव द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने मंच पर अपनी रचनाओं से समां बाँधा। डा. कृष्ण कुमार, आदर्श पाण्डे, दीपक प्रजापति, गीतकार शैलेश मिश्रा, अतुल सिंह, शिखा सिंह प्रज्ञा, गीतेश कुमार ने “वहीं पर आशियां अपना बनाना है…” सहित कई पंक्तियां पढ़ी। योगामी इंटरनेशनल फिटनेस के द्वारा श्रीराम क़ो समर्पित करते योगा एक्सपर्ट अमृता और टीम ने शानदार प्रस्तुति दी।


बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की डॉ. रूबी राज सिन्हा व रिची सिन्हा द्वारा “साड़ी मेरा अभिमान” फैशन शो का आयोजन किया गया। इसके बाद “राम आएंगे… भजन पर सीता, सरला तिवारी, निधि पांडे, सुनीता, गायत्री देवी, संगीता मनन शर्मा ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी। विभा राधा रानी और रजनी तिवारी ने राम भजन, रीनू शर्मा और बेटे मन ने राम कौशल्या पर खूबसूरत प्रस्तुति दी। महोत्सव में कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता व शैलेन्द्र ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal