Friday , April 25 2025

सर्व धर्म प्रार्थना सभा 20 जनवरी को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। देश में उन्नति और विकास हर दिन एक नया परवान चढ़ रहा है। इसी श्रृंखला में हमारे वैदिक भाइयों की आस्था का प्रतीक अयोध्या में विशाल मंदिर का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भक्ति के इतिहास में एक नवीन पृष्ठ का जोड़ा जाना है। 

इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सारा अनुष्ठान सम्पन्न हो, इसके लिए 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे आरएसएस के वरिष्ठ प्रवक्ता स्वामी मुरारीध्वज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश चत्री, एबीसी चर्च के पादरी मौरिस और एलबीसी के डीन रेव. कमल के नेतृत्व में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा क्राइस्ट चर्च कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस मौके लगभग सभी धर्मों के लोग सम्बोधन और प्रार्थना करेंगे।