Saturday , January 11 2025

लक्ष्मणपुरी पहुंची साध्वी ऋतम्भरा का रामभक्तों ने किया भव्य स्वागत, 19 जनवरी को पहुंचेगी रामनगरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अयोध्याधाम में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निकलीं साध्वी ऋतम्भरा गुरुवार की सायं लक्ष्मणपुरी पहुंचीं। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन की अग्रगण्य नेताओं में शुमार साध्वी ऋतम्भरा का लक्ष्मणपुरी में भव्य स्वागत किया गया। सीतापुर रोड स्थित विधायक डा. नीरज बोरा के आवास पर एकत्र रामभक्तों ने ढोल-नगाड़े, पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारों के साथ साध्वी का जोरदार स्वागत किया।

शुक्रवार की प्रातः वे पत्र प्रतिनिधियों और रामभक्तों से मिलेंगी। इसके बाद बोरा निवास, सेवा अस्पताल कैम्पस से शुक्रवार प्रातः 10 बजे वाया मड़ियांव, पुरनिया, कपूरथला, महानगर होते हुए सड़क मार्ग से श्रीअयोध्याधाम के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी देते हुए समाजसेविका बिन्दू बोरा ने बताया कि लखनऊ में रामभक्तों ने जगह जगह उनके स्वागत की तैयारी की है।