Friday , December 27 2024

मेरे प्रभु श्री राम आए हैं…

रामोत्सव

जश्न मनाओ
दीप जलाओ,
मेरे प्रभु
श्री राम आए हैं।

अयोध्या सजाओ
सारे जग को बताओ
मेरे प्रभु
श्री राम आए हैं।

उनके चरणों में गिर जाऊंगी
फूलों से मैं धाम सजाऊंगी
खुशियों की प्रभु शाम लाए हैं
मेरे प्रभु श्री राम आए हैं
मेरे प्रभु श्री राम आए हैं।

सोनाली श्रीवास्तव
कक्षा – 3
केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ